How to keep device cool in summer .गर्मी में कैसे रखें डिवाइस को कूल
Smartphones, laptops or iPads get hot when the summer season comes. In such a situation, you can protect the device from damage by taking some necessary precautions. Instead of a pillow or bedsheet while charging the device .
गर्मियों का मौसम आते ही स्मार्टफोन, लैपटॉप या आईपैड गर्म हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ जरूरी सावधानियां रखकर डिवाइस को खराब होने से बचा सकते हैं। डिवाइस को चार्ज करते समय तकिए या बेडशीट के बजाय ठंडी या सपाट सतह पर रखें। डिवाइस को 100 फीसदी चार्ज करने से बचें। लगातार फुल चार्ज करने से बैटरी लाइफ कम हो जाती है। फालतू के एप या प्रोग्राम को बंद करने की आदत डालें। गर्मियों में डिवाइस को कम गर्म रखने के लिए उसकी ब्राइटनेस को कम रखें। अगर आपको कम ब्राइटनेस वाली स्क्रीन देखने में मुश्किल हो रही है तो एक एंटी-ग्लेयर स्क्रीन रखें। स्मार्टफोन में सभी एप को अप-टू-डेट रखें। इससे भी डिवाइस कम गर्म होंगी। यदि आपकी डिवाइस में कुछ ऐसे एप या सॉफ्टवेयर हैं, जो काम के नहीं हैं तो उनको अनइंस्टॉल कर दें।
Comments
Post a Comment