WhatsApp update. 32 लोगों को एक साथ 'हैलो'. 32 people together 'hello'

.                           WhatsApp new update

WhatsApp  एप ने हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है। इसके ने तहत अब एक साथ 32 लोग ग्रुप कॉल पर जुड़ सकते हैं। ग्रुप कॉलिंग एक-दूसरे के साथ मुफ्त में वॉइस कॉल करने में की सुविधा देती है। 

 आप जब कोई ग्रुप वॉइस कॉल प्राप्त करते हैं, तो ग्रुप कॉल स्क्रीन पर तमाम प्रतिभागियों के नाम और नंबर नजर आते हैं। इनमें सूचीबद्ध पहला नंबर उस प्रतिभागी का होता है, जिसने आपको फोन पर जोड़ा था। 

ग्रुप वॉइस कॉल हिस्ट्री 'कॉल्स' विकल्प में WhatsApp दिखाई देती है। यदि बातचीत चल रही है तो आप 'मिस्ड कॉल्स' की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप के इस नए फीचर को आईफोन और एंड्रॉइड के अपग्रेड वर्जन पर देख सकते हैं। 

नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप एप की डिजाइन और इंटरफेस में भी बदलाव देखा जा सकता है। व्हाट्सएप ने इससे पहले ग्रुप कॉलिंग की संख्या को 4 से बढ़ाकर 8 किया था।

WhatsApp has recently added a new feature. Under this, now 32 people can join on a group call simultaneously.

 Group calling allows you to make free voice calls with each other. When you receive a group voice call, the names and numbers of all the participants appear on the group call screen.

 The first number listed is that of the participant who added you on the phone. Group voice call history WhatsApp appears in the 'Calls' option. 
 You can also get 'missed calls' information if the conversation is going on. This new feature of WhatsApp can be seen on the upgraded version of iPhone and Android. With the new update, changes can also be seen in the design and interface of the WhatsApp app. WhatsApp had earlier increased the number of group calling from 4 to 8.

Comments

Popular posts from this blog

How to add name of new member in ration card. कैसे जोड़ें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम