how to add gif to whatsapp status

iPhone users can easily share GIF files as their WhatsApp status. For this you have to follow some important steps. First of all open WhatsApp on your iPhone. Now press the Status option on the bottom left corner of the screen.

 Now click on 'Add to My Status' option. Here click on the 'Gallery' icon coming at the bottom left of the camera screen. Click on the option of GIF file coming at the end of the page. You can use the 'Search Box' to search GIF.

 Now click on the GIF which you want to share. You can add captions to it or edit the GIF in the editing window. When done editing, click on the send button.



आईफोन उपभोक्ता बहुत आसानी से जीआईएफ फाइल को अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप ओपन करें। अब स्क्रीन पर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर आ रहे स्टेटस के विकल्प को दबाएं। 

अब 'एड टू माई स्टेटस' विकल्प पर क्लिक करें। यहां कैमरा स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट में आ रहे ‘गैलरी' के आइकन पर क्लिक करें। पेज के आखिर में आ रहे जीआईएफ फाइल के विकल्प पर क्लिक करें। जीआईएफ सर्च करने के लिए 'सर्च बॉक्स' का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अब उस जीआईएफ पर क्लिक करें, जिसे शेयर करना चाहते हैं। आप इसमें कैप्शन जोड़ सकते हैं या एडिटिंग विंडो में जाकर जीआईएफ को एडिट भी कर सकते हैं। जब एडिट कर लें तो सेंड बटन पर क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

How to add name of new member in ration card. कैसे जोड़ें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम