Screen free technology equipped with motion sensor / मोशन सेंसर से लैस है स्क्रीन फ्री तकनीक

Screen free technology is used more in wearable devices. Devices equipped with this technology do not have a screen. It only works on motion sensor and artificial intelligence. It is being used in many devices including ear buds and head phones.

 Devices equipped with this technology connect to your smartphone through an app and provide all the information related to your health. Today the technology is also being used in e-gaming. 

 According to experts, it not only reduces people's screen time, but is also used in different e-activities. Keep in mind that most devices with screen free technology are operated through smartphones.

(Hindi)

स्क्रीन फ्री तकनीक का इस्तेमाल वियरेबल डिवाइस में अधिक होता है। इस तकनीक से लैस डिवाइस में स्क्रीन नहीं होती। यह सिर्फ मोशन सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है। 

ईयर बड्स और हेड फोन समेत कई डिवाइस में इसका इस्तेमाल हो रहा है। इस तकनीक से लैस डिवाइस, एप के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती हैं और आपकी सेहत से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराती हैं। आज तकनीक ई-गेमिंग में भी इस्तेमाल हो रही है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, यह लोगों का स्क्रीन टाइम तो कम करती ही है, साथ ही अलग-अलग ई-एक्टिविटी में भी इस्तेमाल होती है। ध्यान रहे कि स्क्रीन फ्री तकनीक वाली ज्यादातर डिवाइस स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट होती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

How to add name of new member in ration card. कैसे जोड़ें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम