Withdraw money from ATM through app. एप के जरिए एटीएम से निकालें पैसे
अब आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किए बिना भी एटीएम मशीनों से नगद राशि निकाल सकते हैं।
आप यूपीआई पैमेंट एप, जैसे- गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और अमेजन पे आदि का इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप जिस भी एटीएम सेंटर में जा रहे हैं,
वहां लगी मशीन में यूपीआई सेवा की सुविधा हो, साथ ही उस मशीन में इंटरनेट कनेक्शन हो। पहले एटीएम मशीन पर नगद निकासी विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई का विकल्प नजर आएगा, उसे दबाएं।
अब अपने स्मार्टफोन पर कोई भी यूपीआई आधारित भुगतान एप, जैसे- पेटीएम, गूगल पे या फोन पे खोलें और क्यूआर कोड स्कैनर चिह्न पर क्लिक करें। कोड स्कैन हो जाने के बाद अपने फोन में वो राशि दर्ज करें, जिसे आप एटीएम से निकालना चाहते हैं।
वर्तमान समय में आप पैमेंट एप से 5,000 रुपये तक एटीएम के जरिए निकाल सकते हैं। अब 'प्रोसीड' का विकल्प दबाएं और पैसे निकालने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करें। ध्यान रहे कि स्मार्टफोन में भी इंटरनेट की सुविधा हो।
Comments
Post a Comment