व्हाट्सएप में अब कुछ दिलचस्प फीचर

व्हाट्सएप में अब कुछ नए फीचर जुड़ने वाले हैं। इनके जरिए डिलीट किए गए मैसेज को रीस्टोर करने के अलावा सिक्योरिटी के फीचर भी जोड़े गए हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे, जब आपने किसी मैसेज को 'डिलीट फॉर मी' किया हो। 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बाद ये ●

 सुविधा नहीं मिलेगी। 'डिलीट फॉर मी' विकल्प में किसी संदेश को हटाने के बाद कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन के नीचे एक नया पॉप-अप बार दिखाई देगा, जिसमें 'अन डू' का विकल्प शामिल होगा।

 इसके अलावा व्हाट्सएप पर आपको जल्द ही डबल वेरिफिकेशन सिक्योरिटी फीचर भी मिलने वाला है। इसमें नई डिवाइस में व्हाट्सएप को लॉग इन करने पर आपके पुराने लॉग-इन व्हाट्सएप पर एक नोटिफिकेशन आएगा, जो बताएगा कि आपका व्हाट्सएप किस-किस डिवाइस में लॉग इन है।

Comments

Popular posts from this blog

How to add name of new member in ration card. कैसे जोड़ें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम