मोबाइल कवर कितना सही...?
स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए कई लोग बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं,
लेकिन कई बार ये कवर ही फोन को नुकसान पहुंचाते हैं। स्मार्टफोन पर जब आप कोई काम करते हैं तो उसमे हीट जनरेट होती है।
चूंकि मोबाइल कवर प्लास्टिक या रबर के होते हैं, इसलिए गर्मी को आसानी से बाहर नहीं निकलने देते। इस वजह से आपके फोन की परफॉर्मेंस स्लो होती है। अगर आप कवर लगाकर स्मार्टफोन • चार्ज करते हैं तो इसकी चार्जिंग स्पीड भी धीमी हो सकती है।
गर्मी ठीक से पास नहीं होने की वजह से फोन चार्जिंग स्पीड को स्लो कर देता है। आपके फोन की स्क्रीन कवर के mukable आसानी से हीट को बाहर निकाल सकती है।
फोन के ज्यादातर सेंसर कवर की वजह से ढक जाते हैं, ऐसे में नेटवर्क कनेक्टिविटी में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। बेहतर, कनेक्टिविटी के लिए आपको फोन का कवर निकाल देना चाहिए। स्मार्टफोन कवर की वजह से वायरलेस चार्जिंग और टैप टू पे जैसे कई फीचर ठीक से नहीं काम करते हैं।
कवर की वजह से आपके फोन में कई जगहों पर धूल इकट्ठा हो जाती है। इनसे वजह से कई बार फोन स्क्रैच हो जाते हैं और कई बार तो चार्जिंग और दूसरे पोर्ट्स ब्लॉक भी हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment