क्या धीमे चल रहा है आपका स्मार्टफोन ,📱
स्मार्टफोन की स्पीड कुछ समय के बाद धीमी हो जाती है। यह तब होता है, जब जरूरत से ज्यादा एप फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ जरूरी कदम उठाकर आईफोन या एंड्रॉइड स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। एंड्रॉइड फोन में पहले से डाउनलोड हुए एप को डिसेबल करने के लिए
एप्लिकेशन की लिस्ट नजर आएगी। जिस एप को डिसेबल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। अब फोन की स्क्रीन पर डिसेबल का विकल्प मिलेगा, उस पर
जानकारी
आपको सबसे पहले 'सेटिंग' में जाना होगा। यहां 'एप' के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने इन-बिल्ट क्लिक करें। एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल किए गए एप को हटाने के लिए 'गूगल प्ले स्टोर' पर जाएं। यहां आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। अब 'मैनेज एप एंड डिवाइस' पर क्लिक कर 'मैनेज' विकल्प को दबाएं।
आखिर में उस एप पर क्लिक करें, जिसे आप अपने फोन से अन-इंस्टॉल करना चाहते हैं। आईफोन यूजर्स फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए उस एप के आइकन को कुछ सेकंड दबाकर रखें, जिसे हटाना चाहते हैं।
अब आपको 'रिमूव एप' का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आपको 'डिलीट एप', 'होम स्क्रीन से रिमूव' और 'कैंसिल' जैसे विकल्प मिलेंगे। यहां अपना विकल्प चुन सकते हैं।
Comments
Post a Comment