Who is running your google account , कौन चला रहा है आपका गूगल अकाउंट... safe and secure

Now you can very easily make sure that no other device has your Google Account signed-in without your knowledge. For this, first go to the 'Settings' of your Android phone and scroll down to click on the Google option. 

 Now click on the option 'Manage your Google Account'. Swipe left and right on the screen until you reach the 'Security' option. Scroll down to the 'Your Device' option, and click on it. 

 Now click on 'Manage All Devices' again. You will now be able to see which devices are logged into your Google Account. If you find an unknown device that you haven't logged into with your Google Account, just click on that device in the list. 

 Now click on the 'Sign Out' button. Note that if you find your Google Account on another unknown device, the first thing you'll need to do is change your account password after signing out in Settings.

Hindi ........ language

अब आप बहुत आसानी से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी जानकारी के बगैर किसी और डिवाइस में आपका गूगल अकांउट साइन-इन तो नहीं है। 

इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन के 'सेटिंग' में जाएं और गूगल विकल्प पर क्लिक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। अब 'अपना गूगल अकाउंट मैनेज करें' विकल्प पर क्लिक करें। 

जब तक आप 'सिक्योरिटी' विकल्प तक नहीं पहुंच जाते, तब तक स्क्रीन पर लेफ्ट और स्लाइड करें। 'यॉर डिवाइस' विकल्प तक जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और उस पर क्लिक करें। अब 'मैनेज ऑल डिवाइस' पर फिर से क्लिक करें। अब आप देख पाएंगे कि आपके गूगल अकांउट में कौन से डिवाइस लॉग इन हैं।

 अगर आपको कोई अज्ञात डिवाइस मिलता है, जिसमें आपने अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन नहीं किया है तो आप बस लिस्ट में उस डिवाइस पर क्लिक करें। अब 'साइन आउट' बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि अगर आप अपना गूगल अकाउंट किसी अन्य अज्ञात डिवाइस पर पाते हैं,

 तो सेटिंग्स में साइन आउट करने के बाद सबसे पहले अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना होगा

Comments

Popular posts from this blog

60 sec video clip on whatsapp . व्हाट्सएप पर 60 सेकंड की वीडियो क्लिप

Why you should buy the Iconic Ultra Smartwatch. आइकॉनिक अल्ट्रा स्मार्टवॉच को क्यों खरीदें आप